Skip to content
कपिल यादव ब्यूरो चीफ
फतेहगंजपश्चिमी। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को नगर पंचायत सभागार में एसडीएम कुमार धर्मेंद्र और सीओ मीरगंज हर्ष मोदी ने ईओ, लेखपाल, कानूनगों, पुलिस टीम और आरओ के साथ बैठक की। कहा कि चुनाव मे खलल डालने वाले अराजकत्तवों पर हर हाल में कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने थाना 107/16 के तहत अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। चुनाव को लेकर अभी से सतर्कता बरतने की बात कही। कहा कि पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करे, जो लोग चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकते है। सीओ हर्ष मोदी ने कहा कि लॉ आर्डर का उल्लंघन करने वालों की सूची बनाई जाय। आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को कराने के लिए तैयारियां अभी से पूरी कर करनी होंगी। बैठक मे ईओ शिवलाल राम, लेखपाल जगदीश गंगवार, कानूनगों, आरओ, थाना प्रभारी अश्विनी कुमार, चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार मौजूद रहे।