बरेली- नगर निगम द्वारा गांधी उद्यान में प्रवेश का टिकट लगाए जाने की सुगबुगाहट के बीच आज सिविल सोसाइटी बरेली ने टिकट लगाए जाने का कड़ा विरोध करते हुए जनसमर्थन जुटाने के लिए गांधी उद्यान में सुबह-सुबह हस्ताक्षर अभियान चलाया।
कार्यकर्ताओं एवं उद्यान में मौजूद विभिन्न आयु वर्ग के जनसमूह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के मंत्री तथा सिविल सोसायटी के संयोजक राज नारायण ने कहा की नेतृत्व एवं उच्च अधिकारी अपनी व्यवसायीकरण की नियत को छुपाने के लिए मेंटेनेंस और अवांछित तत्व के नाम पर जन विरोधी कानून बनाने जा रहे हैं लेकिन इन मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा। पहले से ही इस सार्वजनिक स्थल के एक बहुत बड़े भाग को मेंटेनेंस के नाम पर प्राइवेट व्यवसायियों को दे दिया गया है। एक तरफ सरकार मुफ्त शिक्षा राशन और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रही है दूसरी तरफ नगर प्रशासन स्वास्थ्य और पारिवारिक मनोरंजन स्थल को मेंटेनेंस के नाम पर आम जनता की पहुंच से दूर करना चाह रही है।
सिविल सोसायटी बरेली ने इस मुद्दे को जनता की अदालत में ले जाने और जन जागरण के द्वारा नगर निगम पर दबाव बनाने का फैसला लिया है। शाम को हस्ताक्षर युक्त इन परिपत्रों के साथ नगर निगम कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को इस संबंध में एक ज्ञापन देकर उनसे कल कार्यकारिणी में इस प्रस्ताव का विरोध करने की अपील की गई।
कल इस संदर्भ में आयुक्त बरेली जो स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ भी है को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में जागर संस्था से डॉक्टर प्रदीप, नीरज संघर्षी, राजेश चौधरी, हरीश चंद्र एडवोकेट सौगात से करिश्मा विकल्प के शिवकमल, सूरज सक्सेना ने सहयोग किया।