Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

महाप्रबंधक ने भिटौरा यार्ड का किया निरीक्षण, ट्रेन ठहराव व उपरगामी पुल की मांग

whatsapp    

कपिल यादव ब्यूरो चीफ बरेली

फतेहगंजपश्चिमी। सोमवार की दोपहर बरेली जंक्शन से चलकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के साथ मुरादाबाद डीआरएम अजय नन्दन ने भिटौरा रेलवे स्टेशन यार्ड की रिमॉडलिंग के कार्य निरीक्षण किया। सबसे पहले महाप्रबंधक ने इलेक्ट्रिक फाटक को देखा। उसके बाद 59बी पर ट्रेन को एक पटरी से दूसरी पटरी पर ले जाने की प्रक्रिया को चलवाकर देखा। निरीक्षण के दौरान सभी विभागों के प्रमुख उनके साथ मौजूद रहे। वही कस्बा के पूर्व चेयरमैन सरजू यादव व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने महाप्रबंधक आशुतोष गंगल से भिटौरा स्टेशन पर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन के ठहराव व स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो से प्लेटफार्म नंबर एक पर आने जाने वाले पैदलयात्री के लिए ऊपरगामी पुल की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पवन यादव, अर्जुन यादव, अनिल शर्मा, नवीन कुमार गुप्ता, कैलाश शर्मा प्रिंस चौहान, एनके चौहान, सत्यप्रकाश, प्रदीप गुप्ता, रामपाल साहू, विजय शुक्ला, रामपाल सिंह चौहान, पंकज सहित कई लोग मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp