Skip to content
कपिल यादव ब्यूरो चीफ बरेली
फतेहगंजपश्चिमी। सोमवार की दोपहर बरेली जंक्शन से चलकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के साथ मुरादाबाद डीआरएम अजय नन्दन ने भिटौरा रेलवे स्टेशन यार्ड की रिमॉडलिंग के कार्य निरीक्षण किया। सबसे पहले महाप्रबंधक ने इलेक्ट्रिक फाटक को देखा। उसके बाद 59बी पर ट्रेन को एक पटरी से दूसरी पटरी पर ले जाने की प्रक्रिया को चलवाकर देखा। निरीक्षण के दौरान सभी विभागों के प्रमुख उनके साथ मौजूद रहे। वही कस्बा के पूर्व चेयरमैन सरजू यादव व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने महाप्रबंधक आशुतोष गंगल से भिटौरा स्टेशन पर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन के ठहराव व स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो से प्लेटफार्म नंबर एक पर आने जाने वाले पैदलयात्री के लिए ऊपरगामी पुल की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पवन यादव, अर्जुन यादव, अनिल शर्मा, नवीन कुमार गुप्ता, कैलाश शर्मा प्रिंस चौहान, एनके चौहान, सत्यप्रकाश, प्रदीप गुप्ता, रामपाल साहू, विजय शुक्ला, रामपाल सिंह चौहान, पंकज सहित कई लोग मौजूद रहे।