Skip to content
बरेली- आज दिनांक 20/06/2022 को विश्व योग दिवस के पूर्व आर्य वीर संस्थान के योगाचार्य द्वारा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के स्काउट और गाइड द्वारा योग आसन, प्राणायाम, योग मुद्राओं का अभ्यास स्काउट भवन, बरेली पर किया गया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष शरदकांत शर्मा जिला स्काउट कमिश्नर बरेली ने करे योग रहे निरोग के बारे मे स्काउट और गाइड को विस्तृत जानकारी दी।

जगमोहन सिंह जिला सचिव द्वारा स्काउट और गाइड को योगासन, प्रणायाम और व्यायाम में अन्तर स्पष्ट किया गया। कार्यक्रम में हरिलाल शर्मा सहा. जिला कमिश्नर स्काउट, पुष्पकांत शर्मा जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट, गौरव पाठक कार्यकारी जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, कु मीनू शर्मा जिला संगठन कमिश्नर गाइड, शाकिर मौजूद रहे तथा उपस्थित स्काउट और गाइड ने योगाभ्यास का लाभ लिया।
आर्यवीर संस्थान के डॉ उमेन्द्र सिंह, दामिनी भट्ट, प्रेमलता, ज्योति ठाकुर, संगीता, संजय राठौर, निधि शर्मा, मनीषा शर्मा, दीक्षा शर्मा इत्यादि योगाचार्य द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया है ।

कार्यक्रम हरीओम मिश्र जिला मुख्यायुक्त स्काउट और गाइड के निर्देशन में चलाया गया।