Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों में वेतन विसंगति को लेकर आक्रोश

परिषदीय विद्यालय के जूनियर स्कूलों में प्रधानाध्यापक पदोन्नति प्रकरण को लेकर प्रभावित शिक्षकों में आक्रोश

whatsapp    

चरन सिंह टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता

बरेली - बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालय (जूनियर विद्यालय) में पदोन्नति पाने वाले प्रधानाध्यापक वेतन विसंगति को लेकर आक्रोश में है इसी प्रकरण को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार ने गुरुवार को व्यक्तिगत रूप से भारत सेवा ट्रस्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा के वरिष्ठ सांसद संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की एवं पूरे प्रकरण से अवगत कराया । ज्ञात हो उक्त प्रकरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सचिव बेसिक शिक्षा को अग्रिम कार्रवाई हेतु अग्रसारित कर दिया गया है सांसद से वार्ता के दौरान लाल बहादुर गंगवार ने इस प्रकरण का शीघ्र समाधान करने की बात कही है इसके उपरांत लाल बहादुर गंगवार ने डॉ अरुण कुमार मंत्री उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय पर भी अपनी बात दमदारी से रखी राज्य मंत्री के लखनऊ में होने के कारण उनके कार्यालय प्रभारी शैलेश शर्मा द्वारा ज्ञापन लिया गया एवं संबंधित उच्च पदस्थ अधिकारियों को पत्र एवं वार्ता करने की बात आश्वासन के रूप में कही गई उधर पदोन्नति प्राप्त सैकड़ो अध्यापकों द्वारा  नाराजगी व्यक्त  की गई की। शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने कहा एक शिक्षक नेता द्वारा अनर्गल रूप से शिक्षक विरोधी गुमराह करने वाले समाचार मीडिया में दिए जा रहे हैं एवं अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है इस पर भी संबंधित शिक्षक नेता पर कार्रवाई होनी चाहिए।


पदोन्नति प्रकरण को लेकर भगवान दास शबीना राम अवतार पांडे माहेश्वरी गंगवार तलत परवीन दुर्गा प्रसाद गंगवार जमुनावती शहनाज मोहम्मद यूनुस कंचन अग्रवाल अशफाक अहमद प्रतिभा रानी आर्य बीना शर्मा आदि ने प्रकरण को अनावश्यक रूप से निस्तारित न करते हुए विलंब करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गत सप्ताह सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को उचित निर्देशन हेतु पत्र जारी किया है इस संबंध में लाल बहादुर गंगवार ने बताया जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शीघ्र सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल तथा महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद से मुलाकात की जाएगी वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने शिक्षक हित में विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निर्णय लेते हुए निस्तारित करने की बात प्रमुखता से कही है

whatsapp whatsapp