Saturday, 12-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

गीतू अरोरा एक ऐसा नाम जिन्होंने वृक्षारोपण सप्ताह पर 1 दिन में लगाए 80 वृक्ष

सतत् विकास एवं पर्यावरण समिति बनाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को कर रही है जागरूक

whatsapp    

सूरज मौर्या

बरेली-पर्यावरण को लेकर आज हर व्यक्ति चिंतित है उत्तर प्रदेश सरकार का इस वर्ष 175 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है जिस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरा अमला लगा हुआ है इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए छोटा सा योगदान दे रही हैं गीतू अरोड़ा।


गीतू अरोड़ा की अगर हम बात करें तो गीतू अरोड़ा सतत् विकास एवं पर्यावरण समिति की अध्यक्ष हैं और लगभग 6 महीने से एनजीओ बनाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही हैं नगर निगम के सहयोग से पौधे प्राप्त कर इस सप्ताह गीतू अरोड़ा ने विभिन्न स्थानों पर एक ही दिन में 80 पौधे लगाए।


गीतू अरोड़ा की खास बात देखने को यह मिलेगी उन्होंने 80 पौधे जिन लोकेशन पर लगाए हैं उन सभी पौधों की जीपीएस पिक लेकर अपने पास सुरक्षित रख लिया ताकि उन पौधों की देखरेख करने में भी आसानी रहे। जीतू अरोड़ा का कहना है कि पौधे लगाना ही काफी नहीं उन पौधों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है हम जितने पौधे लगा रहे हैं उन पौधों को जीवित रखना अभी हमारी जिम्मेदारी है उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जाकर विद्यालयों के बच्चों के सहयोग व शहर के नागरिकों के सहयोग से पौधारोपण किया।


पौधारोपण करने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया छात्र छात्राओं को स्कूलों में जाकर पेड़ पौधे के महत्व को समझाया गीतू अरोरा द्वारा जिन विद्यालयों में पौधों का रोपण किया गया उन पौधों की जिम्मेदारी वहां की छात्र छात्राओं को दी गई। गीतू अरोरा द्वारा वुड्रो स्कूल पीलीभीत बायपास, हनुमान मंदिर, महानगर, छोटी विहार बस स्टैंड, छोटी विहार साईं मंदिर, यूपी स्पाइनल इंजरी सेंटर आदि विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। 


सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लोगों को कर रही हैं जागरूक

गीतू अरोड़ा सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लोगों को जागरूक करती हैं विद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी देती हैं पर्यावरण सुरक्षा के लिए विद्यालय में जाकर स्वयं के और बच्चों के द्वारा कैंपस में पड़ी प्लास्टिक को इखट्टा करवाया और जिस विद्यार्थी ने सबसे ज्यादा प्लास्टिक को इकट्ठा किया उसको समिति की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया।


गीतू अरोड़ा छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक की बोतल आदि से घर की सजावट व अन्य उपयोग में आने वाले सामान को बनाने की जानकारी भी देती हैं नगर निगम बरेली उमेश गौतम द्वारा भी गीतू अरोरा को पर्यावरण जागरूकता के लिए पुरस्कृत किया गया।

whatsapp whatsapp