Sunday, 06-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बेटी को मत समझो भार ये तो हैं जीवन का आधार : शालिनी मिश्रा

बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

whatsapp    

बरेली -   सिद्धार्थ शिक्षा समिति के स्थित कार्यालय संजय नगर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभी छात्राओं ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिलकर केक काटा। इस समारोह में संस्था की अध्यक्ष शालिनी मिश्रा ने कहा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में लड़कियों के साथ हो रहे भेद भाव को समाप्त करना हैं। देश के कई राज्यों में बालिकाओ की स्थिति काफी दयनीय हैं वहां पर लड़कियों को जन्म लेने से पहले ही मार दिया जाता हैं इन सब कुप्रथाओ को रोकने के लिए ही राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा हैं ताकि लोगो को जाग्रत करने का काम किया जा सके। उन्होंने कहा की आज लड़किया लड़को से किसी भी मामले में कम नहीं हैं और आज की लड़किया यक़ीनन लड़को से आगे निकल चुकी हैं !

आज देश की बेटियां हर फील्ड में अपना परचम लहरा रही हैं। भारतीय समाज में आज से नहीं बल्कि काफी पहले से लैंगिक असमानता एक बड़ी चुनौती रही है। भारत सरकार ने महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव की इस स्थिति को बदलने और सामाजिक स्तर पर लड़कियों की हालत में सुधार करने के उद्देश्य से कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसमें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान, ‘सुकन्या समृद्धि योजना’, बालिकाओं के लिए मुफ्त या अनुदानित शिक्षा और कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों में सीटों का आरक्षण शामिल हैं। उन्होंने कहा  सभी माता पिता का पहला कर्त्तव्य हैं की वो लड़कियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें | इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा सस्था जल्द ही बालिकाओ के फ्री समर कैंप का आयोजन किया जायेगा जिसमे लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने के कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग एवम योगा कोर्स करवाये जाएंगे | इस अवसर पर संस्था के महामंत्री हिमांशु पांडेय, उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चंद्रा, संस्था की ट्रेनर महिमा, मुकीम,धीरज, ज्योति, दीक्षा, रिंकी, योगेश, रश्मि आदि उपस्थित रहे

whatsapp whatsapp