Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

पकिस्तान- भारत के हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों के नजदीक पाकिस्तान के मुरी में शुक्रवार रात आए बर्फीले तूफान और भीषण हिमपात की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

whatsapp    

पकिस्तान- भारत के हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों के नजदीक पाकिस्तान के मुरी में शुक्रवार रात आए बर्फीले तूफान और भीषण हिमपात की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर बर्फबारी देखने आए पर्यटक थे, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी थीं। 21 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।


मौसमी बर्फबारी देखने के लिए मुरी में 1 लाख से ज्यादा कारों में पर्यटक पहुंचे थे। जाहिर है कि वे परिवार के साथ आए थे और कुदरती नजारा देखने की बेताबी थी। लेकिन बदकिस्मती से कुदरत ने कहर बरपा दिया। बर्फीले तूफान ने उनको चारों ओर से घेर लिया और एक कदम भी आगे नहीं बढ़ने दिया। बर्फबारी भी इस कदर हुई कि कारों के चारों ओर दो फिट से ज्यादा मोटी बर्फ जम गई और सब कारों के अंदर कैद हो गए। कहीं से भी न हवा आ सकती थी और न ही जा सकते थे। हर आेर सिर्फ बर्फ ही बर्फ, जो उनका कफन बन गया। चीखने की आवाज भी कारों के अंदर ही घुंटकर रह गई। कोई बचाव हो पाता, इससे पहले ही दो दर्जन से ज्यादा लोग मौत के आगोश में समा चुके थे। स्थानीय निवासियों ने उनको बचाने की कोशिश की तो हृदय विदारक दृश्य देख घबरा गए। जो जिस हाल में रहा होगा, वैसे ही अकड़कर दम तोड़ चुका था। 
फिलहाल बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि 23 हजार वाहनों और उनमें मौजूद लोगों को बचा लिया गया है। फंसे हुए लोगों की मदद के लिए सेना को बुलाया गया है। इलाके में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पर्यटकों के यहां आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुरी की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

whatsapp whatsapp