Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षामित्र, मिला आश्वासन

whatsapp    

बिजनौर- बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात हुई शिक्षामित्रों की 

शिक्षामित्र शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपमहामंत्री सुचित मलिक के नेतृत्व में जनपद बिजनौर में पधारे बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप सिंह से मिला तथा अपना मांग पत्र उनके सम्मुख रखा एवं प्रतिनिधि मंडल ने  बेसिक शिक्षामंत्री से शिक्षामित्रों को सम्मानजनक जीवन जीने के अधिकारों को देने का आग्रह किया मांग पत्र में समस्त टेट पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने, अन्य सभी शिक्षामित्रों को सेवा नियमावली बनाकर नियमित करने, महिला शिक्षामित्रों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करने, मूल विद्यालय वापसी का आदेश जारी करने, मृतक शिक्षामित्र के परिवारों को मुआवजा दिलाने, आदि की मांग की ।


प्रतिनिधिमंडल में संजीव चौधरी जिला अध्यक्ष, महामंत्री बृजपाल सिंह , मंडल अध्यक्ष संजीव डबास धर्मेंद्र सिंह अहलावत, चारू राणा, शिवानी त्यागी, वंदना शर्मा, रूमा देवी, भूपेंद्र सिंह, पवन कुमार, श्रवण कुमार, नितुल त्यागी आदि शामिल थे।

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया।

whatsapp whatsapp