Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

वर्ल्ड विजन इंडिया ने किसानो को केमिकल फ्री खेती करने के लिये किया जागरूक और प्रोत्साहित

whatsapp    

बरेली - वर्ल्ड विजन इंडिया, क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम -भुता द्वारा क्षेत्र के चयनित 28 

गाँवो के 220 किसानों को केमिकल फ्री खेती को बढ़ावा देने के लिये जागरूक, प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया गया।

वर्ल्ड विजन इंडिया ने भुता क्षेत्र के चयनित गावों के छोटे एवं मध्यम किसानों को रासायनिक खाद और कीटनाशक मुक्त खेती करने के लिये नेपियर घास को खेत के मेड़ों पर लगाकर फसल को कीड़ों से बचाव करने, नेपियर घास से दुधारू पशुओं को उच्च कोटि का हरा चारा उपलब्ध करा कर पशुओं से पौष्टीक दूध प्राप्त करने, पशुओं के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करके जमीन की उर्बरक क्षमता बढ़ाकर बिना रासायनिक तथा जहरीली दवा के खेती करने के लिये जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया जो कि हमारे पर्यावरण और मनुष्यत्व के लिये भी बहुत लाभकारी सिद्ध होगा।


कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने वर्ल्ड विजन इंडिया के चयनित किसानों को सोलर फ्लाई ट्रैप का वितरण किया तथा संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के कार्यो की सराहना की। क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के प्रबंधक आश्विन मेस्सी ने बताया कि सोलर फ्लाई ट्रैप शाम को 2 से 3 घंटे नीले रंग की रौशनी प्रकाशित करेगी जिससे फसल को नुकसान पहुँचाने वाले कीट ट्रैप होंगे तथा फसल के मित्र कीटों का कोई नुकसान नही होगा साथ ही इन सभी प्रयास से किसानो के आय में बढ़ोतरी होंगी, समय तथा पैसे की बचत होगी, केमिकल फ्री फसल की पैदावार होगी, जमीन की उर्वरक क्षमता बढ़ेगी, वातावरण तथा मनुष्यत्व दोनों सुरक्षित होंगे।

इस दौरान मुकेश, सत्या दत्ता, अरुण, ब्यूला,सारा आदि उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp