Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे करें आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा- डीएम

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

बरेली। शुक्रवार को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे आईजीआरएस की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन अपने-अपने कार्यालय में एक घंटा बैठकर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों को अवश्य देखें तथा उसका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर कोई भी शिकायत डिफाल्टर में न होने पाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस विभाग द्वारा शिकायत का निस्तारण किया जाये। सम्बंधित अधिकारी का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर अवश्य दर्शाया जाये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में बरेली जनपद की रैंकिंग पीछे है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसमें शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जो भी सन्दर्भ आ रहे हैं उनका निस्तारण समयान्तर्गत किया जाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम जनमानस को प्रदेश सरकार की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि बरेली जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति मे दूसरे स्थान पर चल रहा है जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि दीदार सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp