Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

शिक्षामित्रों के फरवरी माह के मानदेय की ग्रांट हुई जारी

होली के पर्व पर नहीं मिल पाया शिक्षामित्रों को मानदेय

whatsapp    

लखनऊ- शिक्षामत्रों के माह फरवरी 2022 के मानदेय की ग्रांट आज जारी हो गई।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्या निशातगंज लखनऊ से आज दिनांक 23 मार्च 2022 को शिक्षामित्रों के मानदेय महा फरवरी 2022 की धनराशि का परेशान कर दिया गया है

नहीं बढ़ा मानदेय ₹10000 प्रतिमाह के हिसाब से मिलेगा मानदेय

शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ने की खबर चल रही थी जो नहीं बढ़ा फरवरी माह में ₹10000 प्रति माह के हिसाब से शिक्षा मित्रों के मानदेय की ग्रांट जारी की गई है उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों के मानदेय भुगतान हेतु 130 करोड़ 94 लाख 20 हजार की धनराशि आवंटित की गई है

शिक्षा मित्रों के मानदेय का भुगतान सीधे शिक्षामित्रों के खाते में पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा

होली पर नहीं मिला शिक्षामित्रों का मानदेय फीकी रही शिक्षामित्रों की होली

मार्च माह में होली का पर्व पूरा देश मना रहा था वहीं शिक्षामित्रों को होली के मौके पर मानदेय नहीं मिल पाया जिस कारण से शिक्षामित्रों की होली फीकी रही शिक्षामित्र संगठन के माध्यम से होली से पहले मानदेय भिजवाने की मांग की जाती रही पर मानदेय शिक्षामित्रों के खाते में होली से पहले नहीं पहुंच पाया  इसे भी देखें शिक्षामित्र द्वारा बनाई गई शार्ट फिल्म मचा रही है धमाल

whatsapp whatsapp