Skip to content
सूरज मौर्य
बरेली - पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से न्याय पंचायत जोगीठेर के कम्पोजिट विद्यालय जोगीठेर, प्राथमिक विद्यालय बहजुइया जागीर तथा ठिरिया ठाकुरान आदि विद्यालयों में निबंध तथा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय जल की स्वच्छता रहा। विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही सक्रिय रूप से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने टीम के सभी सदस्यों अनिल कुमार, राज कुमार सिंह, दीक्षा यादव, सुरजीत कुमार का परिचय कराया उसके उपरांत स्वागत करते हुए टीम के प्रशिक्षक अनिल कुमार ने बच्चों एवं अध्यापकों को स्वच्छता मिशन के बारे में विस्तार से बताया एवं हाथ धोने के तरीके और स्वच्छता में किस प्रकार से हमारा योगदान हो सकता है उस पर चर्चा की
15 मिनट की निबंध प्रतियोगिताएं एवं कला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें निबंध में सुशील, शगुन राठौर तथा साक्षी को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं सबीनूर आरती और सोनाली कला प्रतियोगिता में क्रमशा प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार के साथ अन्य अध्यापक रमेश सागर दीपा गुप्ता रेनू गंगवार सुधांशु कुमार गौरव गंगवार चरण सिंह आकांक्षा रावत, रुचि, रिम्पल, मीनू रस्तोगी, नीलम सक्सेना, बेबी तब्बसुम आदि ने मिलकर बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए उसके उपरांत नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से सभी बच्चों को पंपलेट तथा पत्रक वितरित किए गए ज्ञात हो कि स्वच्छता मिशन के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग प्रत्येक स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित करा रहा है जिससे कि ग्रामीण बच्चों में भी जल स्वच्छता एवं बचत के बारे में जागरूकता उत्पन्न हो इस अवसर पर संविलियन विद्यालय जोगीठेर में स्वच्छता समिति का भी गठन किया गया जिसका प्रभारी दीपा गुप्ता को बनाया गया है।