Skip to content
बरेली- 21 जून को टीवरीनाथ मंदिर, बरेली में जिला प्रशासन की ओर से लगाये योग शिविर में स्काउट और गाइड के छात्रों ने टी-शर्ट वितरण , बैठने की व्यवस्था, नास्ता वितरण, पार्किंग इत्यादि व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।

योग शिविर में शरदकांत शर्मा जिला कमिश्नर स्काउट, अनु पाराशरी जिला कमिश्नर गाइड, जगमोहन सिंह जिला सचिव, हरिलाल शर्मा सहा.स्काउट कमिश्नर, गौरव पाठक कार्यकारी जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, मीनू शर्मा जिला संगठन कमिश्नर गाइड, पुष्पकांत शर्मा जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट, श्वेता शर्मा इत्यादि का सहयोग रहा।

डॉ मुकेश कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में कार्यक्रम चलाया गया।
कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने स्काउट और गाइड के कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा की ।