Skip to content
सूरज मौर्या टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता
बरेली- आज न्याय पंचायत गैनी के सभी सरकारी स्कूलों के खेलों का आयोजन जूनियर स्कूल किशन सिंहपुर में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा जी रहें। विजय प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

आज आयोजित होने वाले खेलों में मुख्यता
100 मीटर में प्रथम आजम और हिमाशीं सेकेण्ड प्राथमिक स्तर
200 मीटर में प्रथम आजम प्राथमिक स्तर
400 मीटर पवन यादव प्रथम प्राथमिक स्तर
400 मीटर शनि प्रथम जूनियर स्तर , 400 मीटर प्रथम सपना प्राथमिक स्तर तथा 50 मीटर में प्रथम
300 मीटर प्राथमिक स्तर पवन यादव प्रथम
600 मीटर जूनियर स्तर अभिषेक
लम्बी कूद कविता प्रथम जूनियर स्तर, सपना प्रथम प्राथमिक स्तर
अंजू सेकेण्ड जूनियर स्तर
ऊँची कूद अभिषेक सेकेण्ड
प्राथमिक स्तर लम्बी कूद मुस्कान सेकेण्ड
गोला फेक शनि सेकेण्ड

प्राथमिक स्तर कक्षा1-5
जूनियर स्तर कक्षा 6-8
खेलों में छात्र- छात्राऔ ने स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किए।

बच्चों के लिए उनके शिक्षक महेन्द्र सिंह गुर्जर , गौरव सिंह कठेरिया , जितेन्द्र सिंह, रोहित सिंह, अतुल सक्सेना , अनिल कुमार शुक्ला जी , योगेन्द्र सिंह, अंजू पाण्डेय, अर्चना यादव , अनुज प्रताप सिंह, भगवत शरण शर्मा , इलयाश , सूरज पाल, आनंद गंगवार, अक्षय सिंह, सर्वेश यादव, अनुपम , प्रवेश देवी, दिवाकर शर्मा , विजय चौहान, सपना सिंह, ने सहयोग और उत्साहवर्धन किया।