Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

शिक्षिका रुचि शर्मा द्वारा गाया गीत मतदाताओं को कर रहा जागरुक

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को दी बधाई

whatsapp    

सूरज मौर्या टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता 

बरेली - नवाबगंज की शिक्षिका रुचि शर्मा ने मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से एक गीत तैयार किया है जिसे उन्होंने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को सौंपा। इस गीत का प्रयोग जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह गीत शहर के प्रमुख चौराहों, गलियों और प्रचार वाहनों से चलाया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरुक हो सकें। इस गीत को लखीमपुर के गोविंद गुप्ता द्वारा लिखा गया है एवं रुचि शर्मा ने इसे गाया है। इस गीत को रुचि शर्मा ने 14 वें मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 के अवसर पर तहसील नवाबगंज में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुत किया था। उसके बाद इस गीत को रिकॉर्ड करा कर जिलाधिकारी बरेली को भेजा था।


इस गीत को जिला प्रशासन की ओर से प्रचार के लिए चुने जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह एवम खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज सतीश कुमार वर्मा ने बधाई दी है। इससे पहले भी नवाबगंज की शिक्षिका रुचि शर्मा द्वारा गाया  प्रार्थना संकलन तैयार किया गया था, जो यूटयूब पर अपलोड है जिसमें पूरे सप्ताह की अलग अलग प्रार्थना हैं। इसके साथ ही इनके गाए हुए देशभक्ति गीत एवं हर घर तिरंगा गीत को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया है।


चलो चलो चलो चलो

लोकतंत्र का पर्व है आया

सब चलकर मतदान करो।

चलो चलो,चलो चलो

चलो चलो, चलो चलो

लोकतंत्र में वोट हमारा इसकी कीमत बहुत बड़ी

इसी वोट की ताकत से है लोकतंत्र की नींव पड़ी

आते जब चुनाव है देखो,

घर घर से तुम निकल पड़ो,

चलो-चलो चलो चलो

चलो-चलो चलो चलो

संबिधान ने दिया है हमको एक वोट का यह अधिकारः,

जिसके कारण मिलता है फिर सरकारों से हमको प्यार,

निकलो घर से चलो बूथ पर,

100 प्रतिशत मतदान करो,

चलो चलो चलो चलो

चलो चलो चलो चलो

चुननी है सरकार आपको नेता चुनना एक महान,

ऐसा नेता चुनना तुम जो सबको देखे एक समान,

धोखे से कोई भी देखो

आ ना जाये भृष्ट है जो,

चलो चलो,चलो चलो

चलो चलो, चलो चलो

हमारे फेसबुक पेज एवं यूट्यूब पर हमें सब्सक्राइब करें

whatsapp whatsapp