Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

सेना को अपना कैरियर चुने एनसीसी कैडेट - ब्रिगेडियर आर पी सिंह

21वीं वाहिनी एनसीसी के कैंप का ग्रुप कमांडर ने किया निरीक्षण, थल सैनिक कैंप हेतु तैयार किए जा रहे हैं एनसीसी कैडेट

whatsapp    

सुभाष चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार)

बरेली- राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एवं टेक्नोलॉजी, पीलीभीत रोड रिठौरा में चल रहे 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैंप का रविवार को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आर पी सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रेनिंग एरिया, कैंप ऑफिस, क्लास रूम्स, कुक हाउस, डायनिंग एरिया, लिविंग एरिया आदि देखा एवं कैडेटों से बात कर प्रशिक्षण, रहने एवं खानपान की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सहायक एनसीसी अधिकारियों को भी संबोधित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैंप की व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण की तारीफ की।


ब्रिगेडियर आर पी सिंह ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि कैडेट सेना जैसे अनुशासित और रोमांचकारी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाएं। उन्होंने कैडेटों को एकता और अनुशासन में रहने की सीख देते हुए कहा कि एकता और अनुशासन से जीवन में सफलता को आसानी से पाया जा सकता है।


कैंप कमांडेंट कर्नल अमन नेगी ने बताया कि कैंप में थल सैनिक कैंप हेतु ग्रुप मुख्यालय की टीम को तैयार किया जा रहा है। कैंप के दौरान कैडेटों को फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, एफसीबीसी, युद्ध कौशल, बाधा दौड़ एवं नेतृत्व विकास आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप में 21वीं एनसीसी वाहिनी के अलावा ग्रुप मुख्यालय बरेली के अंतर्गत आने वाली सभी वाहिनियों के कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं।


कैंप में कर्नल सुधांशु दीक्षित, कर्नल राजेश शाह, कर्नल एम एस महार, ले कर्नल राजीव सिरोही, लेफ्टिनेंट कर्नल एच बी गुरुंग, सूबेदार मेजर आनंद सिंह, डॉ अंचल अहेरी, कैप्टन वी के गौतम, प्रथम अधिकारी अजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सूबेदार सुनील क्षेत्री, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, बीएचएम आशु खत्री, सीएचएम शंभूनाथ, हवलदार मोहन सिंह, सुधीर कुमार एवं आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp