Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के ब्लॉक मझगवां का चुनाव संपन्न अमर गौतम बने अध्यक्ष मुनेंद्र पाल सिंह बने महामंत्री

यूटा मझगवां के अध्यक्ष बने अमर गौतम महामंत्री मुनेंद्र पाल सिंह

whatsapp    

बरेली- यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा बरेली के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मझगवां में हुए ब्लॉक स्तरीय चुनाव में पर्यवेक्षक सत्येंद्र पाल सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार वर्मा की निगरानी में शिक्षक नियमावली के संवैधानिक तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें मझगवां के विवेक वर्मा संरक्षक बनाये गए तो वही अमर गौतम 54 वोटों से ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव जीत गए। विवेक वर्मा को 30 वोट मिले तो वहीं अमर गौतम को 84 वोट मिले। मंत्री पद हेतु मुनेंद्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन पाल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष सूरज पाल सिंह, संगठन मंत्री शिशुपाल, महिला उपाध्यक्ष नेहा आनंद, संयुक्त मंत्री गुड्डी सरोज, महिला प्रचार मंत्री नेहा, प्रचार मंत्री कुंवर रंजीत सिंह, ऑडिटर धर्मेंद्र कुमार वर्मा, लेखाकार आकाश सक्सेना निर्विरोध चुने गए।
जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने सभी पदाधिकारियों को चुने जाने पर बधाई दी एवं माला पहनाकर स्वागत किया जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने को कहा।
ब्लॉक अध्यक्ष अमर गौतम ने कहा कि वे संगठन के प्रति सच्ची लगन और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और शिक्षकों की वेवक तरीके से आवाज उठाएंगे और कहा कि ब्लॉक के शिक्षकों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसे कभी कम नहीं होने दूंगा प्रत्येक शिक्षक को साथ लेकर चलना मेरी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर यूटा के जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार उपाध्यक्ष विनोद कुमार शिक्षक नेता प्रेमपाल शिक्षक नेता ललित गंगवार  रेवती नंदन, संघमित्रा गौतम, जोगराज, राजेंद्र कुमार, रविन्द्र कश्यप, ललित मोहन, पुष्पेंद्र गंगवार,ललित शर्मा,सुरेश कुमार, इमरान अहमद,उपकार, रानी राजपूत, मधु, सतेन्द्र पासवान, पोशाकी लाल, रामनगर यूटा संयोजक पवन दिवाकर, शशिकांत, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रामकिशन मौर्य इत्यादि मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp